ब्रेन ट्यूमर के लक्षण - एक खतरनाक बीमारी ?

मनुष्य के जीवन में आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में headache और stress जैसी समस्या आम हो चुकी है। इनसे छुटकारा पाने के लिए हम कोई tablet ले लेते है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर जोर दियाहै कि आपको headache अधिकतर तो नहीं रहता है। आखिर क्यों headache बार-बार हो रहा है? ऐसे ही कुछ लक्षण हम आपको ब्रेन ट्यूमर के समझाएँगे। अगर आप इन छोटे-छोटे सुरागों को समझ लें तो आप ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी से बच सकते है। जानें आखिर क्या है ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन ट्यूमर के लक्षण


ब्रेन ट्यूमर के लक्षण


ब्रेन ट्यूमर क्या है ?

ब्रेन ट्यूमर को अधिकतर cancer से ही जोड़ कर देखा जाता है, लकिन जैसा की विशेष्यज्ञों का कहना है की ट्यूमर कैंसर के लिए बल्कुल भी जिम्मेदार नहीं होता। जब दिमाग में कोशिकाओं के असामान्य ढंग से बढ़ने वाली गांठ बन जाती है तो इसे ही हम ब्रेन ट्यूमर कहते है। इस रोग में दिमाग के एक स्पेशल भाग में कोशिकाओं का एक गट्ठा बन जाता है। ब्रेन ट्यूमर किसी को भी हो सकता है। अगर आपक लगातार headache बना हुआ है, तो आपको इसकी जल्द से जल्द इसका Test करा लेना चाहिए, वरना अगर ये ट्यूमर में तब्दील हुआ तो स्थिति घातक हो सकती है। expert के द्वारा, ब्रेन ट्यूमर एक ऐसा disorder है, जिसमें ब्रेन कोशिकाएँ असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। हालांकि, इस बीमारी का जितना हो सके की आप इससे से जूझ रहे है तो इसको जल्दी पता करे, तो उतना ही अच्छा है। क्योंकि अगर time पर इस बीमारी का इलाज न किया जाए, तो यह आपकी जान भी ले सकती है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

ब्रेन ट्यूमर चाहें cancer हो या ना हो, लेकिन एक गंभीर समस्या पैदा करता है। ऐसा इसलिए हो जाता है क्योंकि आपकी scalp hard है और ट्यूमर को बढ़ने के लिए जगह नहीं देती है। इसके अलावा यदि आपके दिमाग के उन भागो के आसपास एक ट्यूमर devlope होता है, तो यह बताए गए लक्षण develope कर सकता है। आपको इस बात से परिचित कर दूँ कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण ट्यूमर की जगह, प्रकार और उसका आकार पर निर्भर करता हैं।

  • memory का कम होना।
  • सही से सुनाई न देना
  • शरीर का संतुलन बिगड़ना
  • कुछ मांसपेशियों में कमजोरी आना
  • सिर घूमना
  • दौरे पड़ना।
  • उलझन रहना
  • थकान सी बनी रहना
  • समझने तथा बोलने में दिक्कत आना
  • अजीब सा दिखना
  • ब्रेन ट्यूमर का इलाज


ब्रेन ट्यूमर का इलाज निम्नलिखित बातो पर निर्भर करता है

  • ट्यूमर का प्रकार
  • दिमाग में कब से है
  • उसका आकर वह कितना बड़ चूका ह
  • आपके fitness और health किसी है

इन्हे भी जाने: तम्बाकू का दिमाग पर असर - एक पागलपन ?

Dr. की सलाह कब लें

अगर आप उपरोक्त में से कोई लक्षण महसूस करते है तो आप अपने Dr. का परामर्श लें. इस तरह के लक्षण से आपको कई अन्य तरह समसया भी हो सकती है , इसलिए जरुरी है की आप dr. के पास अवश्य जाये

FAQ

QUES  1 - ब्रेन ट्यूमर होने की उम्र क्या है।

Ans : ब्रेन ट्यूमर एक बेहद जानलेवा बीमारी है। जो किसी भी age के मनुष्य को हो सकती है। फिर वो चाहे एक child हो, जवान हो या फिर कोई बूढ़ा व्यक्ति।


QUES  2 - ब्रेन ट्यूमर कहां स्थित होते हैं?

Ans : ब्रेन ट्यूमर खोपड़ी या दिमाग के किसी भी भाग में devlope हो सकता है


निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज हमने जाना की ब्रेन ट्यूमर क्या होता है और हमने ब्रेन ट्यूमर के लक्षण को भी जानने की भी कोशिश की और हमें कब डॉ के पास जाना है व अंत में हमने जाना की इसका आकर व प्रकार के जाना व इसके निम्न कुछ इलाज भी जाने। में आशा करता हुँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप जरूर शेयर करे अपने दोस्तों तथा परिजनो के साथ जो ऐसी गंभीर जैसी समस्या से झुज रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.