दिमाग की नस फटना - एक Brain Stroke ?

आजकल की भागदौड़ से भरी जिंदगी में मनुष्य अपना सही से ध्यान नहीं रख पाता है जैसे की सिर का भारी होना या सिरदर्द होना एक आम समस्या है। लेकिन यदि आपके सिर में हमेशा भारीपन सा रहता है, तो यह एक खतरनाक बीमारी का इशारा भी हो सकता है। इस बीमारी के द्वारा अचानक आपके दिमाग की नस फट सकती है। दिमाग की इस बीमारी को हम Brain Stroke के नाम से जानते है। जिसके कारण आपके शरीर में अनेकों बीमारी हो सकती है जैसे की लकवा लग जाना आपके पुरे शरीर में और फिर इसके लिए आपको पूरी जिंदगी के लिए विकलांगता झेलनी पड़ सकती है। इसलिए हमारे लिए बहुत ही आवश्यक हो जाता है की  Brain Stroke क्या है इसके लक्षण क्या-क्या है इत्यादि, ताकि सही समय पर इस खतरनाक बीमारी का इलाज करवाया जा सके। तो आईये हम इस Post के माध्यम से इसे समझने की कोशिश करते है

Brain Stroke


Brain Stroke क्या है?

Brain Stroke एक तरह का दिमाग के अंदर अचानक से होने वाला attack है , जो दिमाग को blood की supply करने वाली blood vessel के फटने से या दिमाग की नसों में blood का बहना रुकने के कारण होता है। अर्थार्त, जब किसी कारण से जब दिमाग का खून का सर्कुलेशन सही रूप से नहीं हो पता है तो उसमे stroke आ जाता है। ऐसा होने पर दिमाग की जितनी भी कोशिकाएं है वे मरने लगती हैं क्योंकि उन्हें अच्छे से कार्क करने के लिए जो पोषण व ऑक्सीजन मिलना चाहिए, वो वहाँ नहीं मिल पाता। ब्रेन स्ट्रोक की अवस्था में अक्सर देखा गया है की इंसान का मुँह कई बार तिरछा होने लगता है, हाथों और पैरों या शरीर के किसी भाग में बेजान सा हो जाता है, जुबान सही रूप से काम नहीं करती है और ठीक से ना बोल पाने जैसे लक्षण दिखते हैं। लेकिन विचार करने वाली बात ये है किन इन परिस्थिति से कैसे बचा जा सकता है। तो, इसके लिए हमें Brain Stroke के कारणों के बारे में जानना होगा और फिर इन्हीं चीजों से जोर देना होगा।

Brain Stroke के कारण 

Brain Stroke की बीमारी आमतौर किये कारण हो सकते है हमें आपको वो बतायंगे जो निम्न प्रकार से है
  • जिनको दिल की परेशानी रहती है
  • जिनका हाई बीपी रहता है
  • Stress
  • एक्सरसाइज को नज़रअंदाज़ करना
  • स्मोकिंग व तम्बाकू का सेवन से
  • डायबिटीज के uncontrol
  • कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
  • ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण दिखाई देने पर क्या करें ?


Brain Stroke के लक्षण

  • दोनों या एक आंख से सही से न दिखना
  • लड़खड़ाकर चलना
  • सिर का हमेशा भारी रहना
  • शरीर के किसी भाग में लकवा या सुन्नपन हो जाना
  • पैरों तथा हाथों में कमजोरी महसूस करना

इन्हे भी जाने : तम्बाकू का दिमाग पर असर - एक पागलपन ?


एक्सपर्ट्स कहना है कि Brain Stroke के अधिकतर मरीजों को अगर सही समय पर इलाज मिल जाए, तो उसके जीवन को बचाया जा सकता है। आप ब्रेन स्ट्रोक के लक्षणों को ठीक समय पर उनकी पहचानकर कर मरीज को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाएं। ब्रेन स्ट्रोक आने के पहले 4-5 घंटे में इलाज मिलने से उकसे प्रभाव को काफी हद तक रिकवर किया जा सकता है।


FAQ

Ques 1 - क्या ब्रेन स्ट्रोक ठीक हो सकता है?
Ans: स्ट्रोक के बाद रिकवरी करने का समय हर किसी व्यक्ति का अलग होता है - इसमें सप्ताह, महीने या सालों भी लग सकते हैं। कुछ लोग पूरी तरह से रिकवर कर लेते हें, लेकिन थोड़े समय के लिए या आजीवन विकलांगता हो जाते है।


Ques 2 - एक व्यक्ति को कितने स्ट्रोक हो सकते हैं?
Ans: किसी व्यक्ति को कितने भी स्ट्रोक हो सकते हैं, इसकी कोई सिमित संख्या नहीं है, इसके लिए आप अपने डॉ का परमर्श अवश्य लें।


Ques 3 - स्ट्रोक किस उम्र में होता है?
Ans: हालाँकि वृद्ध मनुष्यों में स्ट्रोक आम है, 65 वर्ष से कम उम्र के कई व्यक्तियों को भी स्ट्रोक होता है। वास्तव में,15 से 49 वर्ष के युवा वयस्कों और किशोरों में होता है। विशेषज्ञों का कहना ​​है कि युवा व्यक्तियों को अधिक स्ट्रोक हो रहे हैं क्योंकि अधिक युवा व्यक्तियों में मधुमेह, मोटापा,तथा उच्च रक्तचाप है।


Disclaimer : यह Post केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी इलाज या दवा का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आपको हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।



निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज हमने जाना की आखिर Brain Stroke क्या होता है और हमने जाना की इसके कारण क्या क्या हो सकते है तथा हमने इसके लक्षणों को भी जानने की कोशिश करी। मैं आशा करता हुँ की मेरे द्वारा दी गयी आपको ये जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी दोस्तों अगर आप इसे शेयर करना चाहते है जहा इस पोस्ट की जरूरत है तो वहाँ अवश्य ही शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.