दिमाग में खून की कमी के लक्षण - नजरअंदाज ना करें ये 6 लक्षण जानें

जैसा की हम जानते है की हमारी पूरी body का कंट्रोल हमारे दिमाग से होता है। हमारे दिमाग में कुछ भी गड़बड़ी होने से हमारी body को सही से निर्देश नहीं मिल पाते। अगर दिमाग की नस कमजोर हो जाये तो इसे आप एक खतरे का संकेत समझना दिमाग की नसें कमजोर होने के कई सारे कारण हो सकते है - जैसे पोषक तत्‍वों की कमी होना, चोट लगना, नसों पर दबाव बढ़ना इत्‍यादि।


दिमाग में खून की कमी के लक्षण


हम इस बात से परिचत है की हमारा शरीर का कमांड सेंटर तंत्रिका तंत्र है। यह शरीर और दिमाग के विभिन्न अंगों तक पर्याप्त जानकारी पहुंचाने के लिए कोशिकाओं का उपयोग करता है। ये एक प्रकार की electrical impulse पैदा करती हैं जो कि हमारे शरीर को चलने में मदद करते हैं। सीधी भाषा में बताऊँ तो, यह शरीर को गर्मी, दर्द, सर्दी आदि जैसी विभिन्न घटनाओं को महसूस करने में मदद करता है। हालांकि, अनेकों प्रकार की स्थितियां विकार तंत्रिका तंत्र को कमजोर या क्षतिग्रस्त करके और उसके काम में बाधा डाल सकते हैं। इसलिए दिमाग की नसों में कमजोरी होने लगती है। आइए जानते हैं क्‍या प्रमुख लक्षण है जो दिमाग की नसों की कमजोरी की ओर दिमाग में खून की कमी के लक्षण

दिमाग की नसों की कमजोरी के लक्षण


शरीर में झुनझुनी होना

  • दिमाग की नसों की कमजोरी के कारण कई बार शरीर में एक झुनझुनी महसूस होने लगती है। इसके अलावा भी कई बार ऐसा लगता है कि शरीर ने एक दम से अपना आपा खो दिया है। अगर आपको बैठने और उठने में आपको ये समस्या होने लगे तो ये दिमाग की नसों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं। इसे बिल्कुल भी ignore ना करें और Dr. को दिखाएं।

अचानक से सिर में दर्द का होना

  • लगातार सिरदर्द या अचानक से सिरदर्द होना दिमाग की नसों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं। दरअसल, अगर दिमाग में कमजोरी है तो ऑक्सीजन का सर्कुलेशन और ब्लड सर्कुलेशन सभी कुछ कोशिकाओं में ऑक्सीजन सही से नहीं पहुंच पाती है। इससे अचानक से सिर मद में तेज़ दर्द होने लगता है। इसके अलावा कई बार देखा गया है की दिमाग के किसी खास भाग में भी दर्द होने लगता है।

शरीर में दौरे या झटके का होना

  • दिमाग की नसों में कमजोरी होने से शरीर में दौरे या झटके आते हैं। इसके अलावा memory तथा वार्तालाप से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। अगर आपको बताएगी गए ये लक्षण दिखाई दे तो, आपको सलाह दी जाती है कि आप जल्द से जल्द किसी Dr. से अपनी जांच कराएं। शुरुआती इलाज आपकी स्थिति से ठीक होने में help कर सकता है

शरीर में मांसपेशियों की कमजोरी क होना

  • मांसपेशियों की कमजोरी दिमाग की नसों की कमजोरी का ही एक लक्षण माना जाता है। दरअसल, इससे शरीर में समन्वय की कमी नजर आने लगती है। होता यह है कि दिमाग से हमारे शरीर के सभी अंग जुड़े हुए हैं। जब दिमाग में कमजोरी होती है मांसपेशियों का समन्वय बिगड़ने लगता है। ऐसे में कई बार छोटे-छोटे कामों को करने में भी समस्या होने लगती है।

चलने में तालमेल न होना

  • जैसा की हमें मालूम ही दिमाग हमारी पूरी body को संचालित करता है। लेकिन जब दिमाग की नसों में कमजोरी होती है तो इसका असर आपकी चाल पर भी हो सकता है और कई बार पैरों में सूजन भी हो जाती है।

पीठ में दर्द का होना

  • दिमाग की नसों की कमजोरी के कारण मांसपेशियों की कठोरता बढ़ने लगती है। साथ ही कई बार अचानक से झटके लगने लग जाते हैं जो कि पीठ दर्द का कारण बन जाता है। ऐसी स्थितियों में ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इनमें से आपको कोई भी लक्षण महसूस हो तो आप तुरंत अपने dr को दिखाएं।

इन्हे भी पढ़े :  दिमाग की कमजोरी का देसी इलाज - जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव


FAQ

Ques -1  सिर की नस ब्लॉक होने से क्या होता है?

Ans: इसके कारण दिमाग में ब्लीडिंग हो सकती है. blood clot नस को ब्लॉक कर देता है, जिसकी कारण से नसों में दबाव बहुत अधिक हो जाता है, इससे नसें ख़राब हो जाता है या सूजन की समस्या भी हो सकती है

Ques -2 मेरा दिमाग खाली क्यों लगता है?

Ans: सामान्य दिमाग के कारणों में निष्क्रियता, खराब आहार, पर्याप्त नींद न लेना, पुराना तनाव, बहुत अधिक और बहुत बार खाना, इन सब का होना व समझना जरूर है



निष्कर्ष (conclusion)

दोस्तों आज हमने जाना की हमारे दिमाग की नसों का कमजोर होना और दिमाग में खून की कमी के लक्षण इत्यादि और अनेक प्रकार के कारण जाने जिसे नज़रंदाज़ करना हमारे शरीर के लिए व हमारे दिमाग के लिए बहुत नुकसान दायक है में आशा करता हूँ की आपको मिली ये जनकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.