देखे जैसा की हमें बताया जाता है कि, मनुष्य के दो मन होते है, शुद्ध और अशुद्ध। अशुद्ध मन का व्यक्ति के अंदर एक कामनायें उत्पन्न होने लगती है और अगर उन कामनायें पे काबू किया जाता है तो उस व्यक्ति को शुद्ध मन का व्यक्ति कहा जाता है
वही अगर पूजा करते समय अगर अच्छे विचार नहीं आ रहे तो निराश न हो , बल्कि उनका सामना करे
1. पूजा करते समय मन मे गलत विचार आने का कारण
जब कभी भी हम अपने ईश्वर की पूजा या आराधना करते है तो हम दो कारणों से अपने ईश्वर की पूजा करते है-
हमें पुराणिक संस्कारो से ईश्वर की वंदना करना एक दिनचर्या मान लिया है। या हम जब किसी समस्या मे घिरे होते है तो तब हम आपने ईश्वर को याद कर लेते है पूजा करते समय अक्सर देखा गया है की उन मनुष्य को ज्यादा परेशान करता है जिन्होंने अभी अभी पूजा शुरु करी है या फिर वे किसी परेशानी मे होते है इसी वजह से जब हम पूजा करते है तो हमारा मन कही और भटकने लगता है क्यूंकि हम अभी उसके आदि नहीं है। जब हम पूजा करते है तो हमारा मन बहुत विचलित होता है और यहाँ-वहाँ भटकता है क्यूंकि हमरा मन बहुत चंचल है जब बड़े बड़े संत अपना मन काबू नहीं कर पाते लेकिन वह फिर भी मन को काबू मे लगे रहते है
2. पूजा करते समय मन मे गलत विचार आए तो क्या करना चाहिए ?
अगर दिन रात एक ही विचार आपके मन और दिमाग मंडराता रहता है तो सबसे पहले आप अपने आप को समझाइये की विचार कोई सच नहीं होते, एक आम आदमी के मन में दिन भर में हज़ारो बुरे या अच्छे विचार आते हैं पर क्या उन विचारों में सच्चाई दिखती है ? नहीं, ज्यादातर विचार हमारे काल्पनिक होते हैं!
लेकिन हम जल्दी ही मान लेते हैं की वह बात सही है या गलत जैसे आप अपने आप को ही मान रहे होंगे की में अच्छा हुँ या बुरा, इसलिएअब आपको यह मानना है की जो कुछ भी मुझे महसूस होता या विचार आते है सच है भी या नहीं!
उदाहरण लेके इसे हल करू तो आपके मन में कुछ गलत विचार आ रहे हैं. और आपने उनका कहा मनकार उनसे रिश्ता तोड़ दिया है तो ऐसी कंडीशन में डरना नहीं हैं और कुछ भी मुझे विचार आते हैं वो बिल्कुल सच नहीं है!
क्योंकि इन विचारो से सिर्फ आप ही निकल सकते सिर्फ आपकी समझ ही यहाँ काम आने वाली है इस जीवन में विचार, व्यक्ति और वस्तु ये तीनों ही रहेंगे लेकिन मात्र आपकी समझ ही आपको समझा सकती है की क्या सच है और क्या हमारे विचार बस हमें इतना ही समझना है! की हमरे लाइफ में क्या हो रहा है और क्या चल रहा है बस उन्हें ही काबू करना है बाकि सब आपने आप खुद ठीक होता चला जाता है।
FAQ